Tuesday, September 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

छुट्टी पर नहीं किया विचार तो बॉस की कट गई पगार!

छुट्टी पर नहीं किया विचार तो बॉस की कट गई पगार!

मुंबई : निचले कर्मचारियों की छुट्टी पर फैसला न लेना बाबुओं को इस हद तक भारी पड़ेगा, यह शायद सोचा भी नहीं होगा। बीएमसी कर्मचारियों की छुट्टी पर फैसला न लेने वाले करीब 2,000 उच्च अधिकारियों की पगार काट ली गई। बीएमसी कमिश्नर प्रवीण परदेशी के आदेश के बाद यह फैसला लिया गया है। छुट्टियों पर फैसला लेने के बाद अगली पगार में उनकी रुकी सैलरी वापस दे दी जाएगी। अब तक केवल निचले स्तर के कर्मचारियों पर ही गाज गिरती थी। ये कर्मचारी अक्सर इस संदर्भ में आवाज उठाते थे। बीएमसी में काम करने वाले कर्मियों को छुट्टी लेने पर उसकी मंजूरी अपने ऊपर के बॉस से लेनी होती है। समय पर छुट्टी पर फैसला न होने से उन कर्मचारियों की पगार कट जाती है। ऐसे में, इनकी छुट्टियों पर फैसला न लेने वाले अधिकारियों की 10 प्रतिशत पगार रोक ली गई है। एक अधिकारी ने बताया कि जबसे पगार कटी है, तब से लगातार छुट्टियां मंजूर की जा रही हैं। गौर
समस्याओं पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान, आज से रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल

समस्याओं पर नहीं दिया जा रहा है ध्यान, आज से रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल

मुंबई : रेजिडेंट डॉक्टरों की समस्याओं की राज्य सरकार की ओर से हो रही बार बार अनदेखी को देखते हुए डॉक्टरों की संस्था मार्ड ने राज्यव्यापी हड़ताल करने का फैसला लिया है। 7  अगस्त बुधवार से रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे। इसके अलावा, डॉक्टरों ने इस समय आपातकालीन चिकित्सा देखभाल बंद करने का फैसला किया है, जिसके कारण आम लोगों  को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार पत्राचार के बावजूद, राज्य सरकार डॉक्टरों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। रेजिडेंट डॉक्टर ने सवाल उठाया है कि केवल वादों पर वह कब  तक भरोसा करे, सरकार की लगातार अनदेखी को देखते हुए अब उनके पास हड़ताल के अलावा अब कोई रास्ता नहीं बचा है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी  नहीं की जाती है तब उनकी हड़ताल जारी रहेगी। डॉक्टरों की हड़ताल में इस बार आपातकालीन सुविधा को भी बंद रखा जाएगा। डॉक्टरों का
कश्मीर-लद्दाख में रिसोर्ट बनाएगी महाराष्ट्र सरकार

कश्मीर-लद्दाख में रिसोर्ट बनाएगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई : राज्य के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कश्मीर और लद्दाख में रिसोर्ट बनाएगी। रावल ने कहा कि लक्षद्वीप में रिसोर्ट बनाने का प्रस्ताव है, लेकिन हमारी  पहली प्राथमिकता कश्मीर और लद्दाख होगी। रावल ने कहा कि जम्मू- कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम कश्मीर और लद्दाख में जमीन की खरीद  करेगी। सरकार की योजना कश्मीर और लद्दाख में सबसे पहले रिसोर्ट शुरु करने की है। मंत्री ने कहा कि शुरुआत में जम्मू कश्मीर में दो रिसोर्ट शुरु करने की योजना है। यदि अच्छा  प्रतिसाद मिला तो अन्य जगह भी रिसोर्ट खोले जाएंगे। मंत्रालय में रावल ने पर्यटन पर्व कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रावल ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को एमटीडीसी रिसॉर्ट में  5 दिन की बुकिंग पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
कांग्रेस की गलती को पीएम और गृहमंत्री ने सुधारा :  सीएम फड़नवीस

कांग्रेस की गलती को पीएम और गृहमंत्री ने सुधारा : सीएम फड़नवीस

मुंबई : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाकर जो ऐतिहासिक निर्णय लिया वह सराहनीय और प्रशंसनीय है। मंगलवार को महाजनादेश यात्रा के दौरान चंद्रपुर जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कही। 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा' के नारे के साथ अपने भाषण  की शुरुआत करते हुए सीए फड़नवीस ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 और 35ए को रद्द करके  दिखा दिया। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार। पिछली केंद्र की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम फड़नवीस ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा  की गई ऐतिहासिक गलती को दुरुस्त करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने किया है। अब पूरे देश का एक साथ विकास होगा। इस
45 मिनट तक नहीं लगा 100 नंबर पर फोन, डकैती-डबल मर्डर से दहला गाजियाबाद

45 मिनट तक नहीं लगा 100 नंबर पर फोन, डकैती-डबल मर्डर से दहला गाजियाबाद

गाजियाबाद ट्रॉनिका सिटी इलाके में डकैती और डबल मर्डर से कोहराम मच गया. डकैतों ने घर पर धावा बोलाकर लूटपाट और कत्ल की वारदात को करीब 45 मिनट तक अंजाम देते रहे और बाकी घरवालों से अलग परिवार का एक लड़का एक कमरे में बंद होकर पूरे 45 मिनट तक गाजियाबाद पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करता रहा. ना तो कॉल लगी और ना ही डकैती और कत्ल की वारदात टल सकी. इस खामी ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में पुलिस और पुलिसिंग की असलियत पर से पर्दा हटा दिया. जानकारी के मुताबिक डकैत देर रात धर्मवीर के घर में घुस आए. उन्होंने पूरे परिवार को गन पॉइंट पर ले लिया. घर में पति धर्मवीर, उनकी पत्नी और दो लड़के मौजूद थे. एक लड़का पिछले हिस्से में मौजूद था जिसने खुद को घर के पिछले कमरे में बंद कर लिया और लगातार पुलिस को कॉल करता रहा. लेकिन आरोप है कि 100 नंबर पर फोन नहीं लग पाया. इस बीच बदमाश घर में तांडव मचाते रहे, शोर सुनकर जब पड़ोस
नींद की गोली ख‍िलाकर प्रेमी से करती थी वीड‍ियो कॉल पर बात

नींद की गोली ख‍िलाकर प्रेमी से करती थी वीड‍ियो कॉल पर बात

एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का कत्ल कर दिया था जिसके कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पत्नी सिमर कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसका प्रेमी अभी फरार बताया जा रहा है. यह सनसनीखेज वारदात पंजाब के तरनतारन ज‍िले के नजदीकी गांव पल्लासोर की है. बीते कुछ दिनों पहले जिला तरनतारन के नजदीकी गांव पल्लासोर में एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का कत्ल कर दिया था. उसके बाद पत्नी व उसका प्रेमी वहां से फरार हो गए थे. उस केस में पुलिस ने अब मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. रात को खाने में नींद की गोलियां देकर पापा को सुला देती थी मृतक की छोटी बेटी ने बताया कि गांव का ही एक लड़का उसकी मां के साथ रोजाना वीडियो कॉल करता था. उनके घर भी वह आता-जाता था. वह रात को खाने में नींद की गोलियां देकर पापा को सुला देती थी और फिर बाद में अपने प्रेमी क
पीड़िता की हालत गंभीर, मां से मिलीं स्वाति मालीवाल

पीड़िता की हालत गंभीर, मां से मिलीं स्वाति मालीवाल

उन्नाव रेप केस की पीड़िता का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच पीड़िता की मां से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मुलाकात की. मालीवाल ने पीड़िता के परिजनों को मदद का भरोसा दिलाया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को दिल्ली के एम्स लाया गया था. पीड़िता को फिलहाल एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. पीड़िता को एयर एंबुलेंस की मदद से रेप पीड़िता को लखनऊ से दिल्ली लाया गया था. इसके बाद इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने करीब 13 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बना रखा था, जिसके जरिए महज 18 मिनट में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एंबुलेंस रात 9 बजे एयरपोर्ट से चली थी और
राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल, HC ने जेलर को दिया ये आदेश

राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल, HC ने जेलर को दिया ये आदेश

चंडीगढ़ः रेपिस्ट बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा की ओर से एक बार फिर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पैरोल के लिए अर्जी लगाई गई है. इस बार राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर अपने पति के लिए पैरोल मांगी है. आवदेन में कहा गया कि राम रहीम की 85 वर्षीय मां नसीब कौर बीमार हैं. रोहतक जेल में सजा काट रहे राम रहीम की पत्नी हरजीत कौर ने पैरोल की मांग करते हुए हाई कोर्ट को बताया कि उनकी सास नसीब कौर दिल की मरीज हैं. उनकी एंजियोग्राफी होनी है. वो चाहती हैं कि इलाज के दौरान उनका बेटा उनके साथ हो. हाईकोर्ट ने हरजीत की याचिका पर पहली सुनवाई की और इसके बाद रोहतक जेल के अधीक्षक को पैरोल के इस मामले में रिप्रेजेंटेंशन पर फैसला लेने का फरमान सुना दिया है. हाईकोर्ट का साफ कहना है कि अगर जेल अधीक्षक को लगता है कि राम रहीम को पैरोल का लाभ नहीं दिया जा सकता तो मामला संबंधित विभाग के पास भेजा जाए
DWC ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, 9 अगस्त तक मांगा जवाब

DWC ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस, 9 अगस्त तक मांगा जवाब

दिल्ली महिला आयोग ने जेएनयू की छात्रा से रेप मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए एक्शन लिया है. इस मामले में आयोग ने पुलिस को 9 अगस्त तक जवाब देने को कहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त को भेजे गए नोटिस में इस घटना पर चिंता जताई है. आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की विस्तृत रिपोर्ट, गिरफ्तारी की जानकारी और एफआईआर की कॉपी देने को कहा है. साथ ही पीसीआर कॉल और पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के समय की डिटेल मांगी है. इसके अलावा कैब ड्राइवर का रूट मैप और इस दौरान रास्ते में पुलिस पिकेट, चेकिंग पॉइंट और पीसीआर स्टेशन की जानकारी मांगी है. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की एक छात्रा के साथ रेप की वारदात सामने आई है. पीड़िता के मुताबिक, तीन दिन पहले उसने जेएनयू जाने के लिए कैब
पति ने कानून की उड़ाईं धज्जियां, फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

पति ने कानून की उड़ाईं धज्जियां, फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

संसद में तीन तलाक बिल पास होने के बावजूद भी ट्रिपल तलाक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया है. वहीं पत्नी ने जब तीन तलाक को कानूनी रूप से गलत ठहराने की बात कही तो पति ने कहा कि सरकार का कानून नहीं बल्कि शरीयत की बात मानता है. पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं पीड़िता ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को भेजे गए प्रार्थना पत्र में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. हालांकि पीड़िता ने कहा कि वह पुलिस कार्यालय गई लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई है. जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पठान टोलिया की रहने वाली शहजादी नाम की महिला ने बताया कि उसका निकाह 26 जुलाई 2015 को जफराबाद कस्बे के काजी अहमद नूर निवासी इश्तियाक के साथ