शहर में गंदगी बढ़ी, मच्छरों से परेशान बस्तियां
मुंबई : शहर में नियमित रूप से साफ सफाई के अभाव के कारण इन दिनों अनेक क्षेत्रों में गंदगी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. छोटी-छोटी बस्तियों के साथ-साथ शहर के मुख्य मार्गों पर भी गंदगी देखी जा सकती है. स्थानीय तेलीपुरा चौक, शरद बोस मार्ग, खंगर पुरा, सर्किट हाउस के सामने, ओपन थिएटर रोड़, स्टेशन चौक के आस पास का परिसर, रामदास पेठ, जठारपेठ, राऊतवाड़ी इसी तरह मंगरुलपीर रोड़, गौरक्षण रोड़, मलकापुर रोड़ पर स्थित बस्तियां आदि क्षेत्रों में मलकापुर रोड़ पर स्थित नित्यानंद नगर में सर्विस गली ने जंगली झाड़ियों को रूप धारण कर लिया है.
इसी तरह पिछले कई वर्षों से यहां गंदा पानी भरा हुआ है. लेकिन अकोला मनपा का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. मनपा द्वारा डीडीटी पावड़र का छिड़काव भी शहर में नहीं किया जा रहा है. शहर के सभी सब्जी बाजारों की स्थिति भी खराब है. मुख्य सब्जी बाजार जनता बाजार इसी तरह जठारपेठ सब्जी बाजार,