
मुंबई में 12 बांग्लादेशी गिरफ्तार… जुहू और वर्सोवा में पुलिस की कार्रवाई!
मुंबई : मुंबई पुलिस के जोन 7 के बांग्लादेशी विरोधी पथक ने बारह बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। जो जुहू गली में अवैध तरीके से रहते थे। गिरफ्तार किए गए इन बांग्लादेशियों में चार महिला, चार पुरुष और चार बच्चे शामिल हैं। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके पास पुलिस ने बांग्लादेश के दस्तावेज जब्त किए है। पुलिस को मिले दस्तावेज के आधार पर पुलिस को पता चला है कि आरोपी घुसखोरी कर मुंबई में रह रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिन 12 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से 31 जनवरी तक उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। राज्य में घुसपैठ करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या बढ़ने के कारण राज्य सरकार ने इन घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस बीच पुलिस ने