Tuesday, May 6metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: Auto rickshaw

ऑटो रिक्शा में आगजनी… अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

ऑटो रिक्शा में आगजनी… अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी। शहर के नवी बस्ती क्षेत्र में खड़े एक ऑटो रिक्शा को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। यह घटना करीब सुबह 5 बजे के आसपास घटी। पीड़ित की शिकायत पर शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पेशे से ऑटो रिक्शा ड्राइवर आप्पा साहेब मारूती वाघमारे का कहना है कि उसका ऑटो MH-04 JH-6717 जो नेहरू नगर नवीं बस्ती के सार्वजनिक स्थान पर खड़ा था। अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि ऑटो जलकर खाक हो चुका था। अनुमानित नुकसान करीब 35 हजार रुपए बताया जा रहा है। आखिरकर ऑटो रिक्शा में कौन आग लगाया पुलिस इसकी जांच कर रही है।