ठाणे में स्कूल क्लर्क को डुप्लीकेट लीविंग सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत लेते पकड़ा गया
ठाणे: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को एक स्कूल क्लर्क को डुप्लीकेट लीविंग सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में 800 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। प्रिंसिपल तब्बसुम मोमिन (52) को 800 रुपये में सौदा तय करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
मोमिन इकबाल (33) भिवंडी स्थित सहायता प्राप्त उर्दू स्कूल में संविदा क्लर्क के तौर पर काम करता है। एसीबी ने बताया कि उसने काम करवाने के लिए शिकायतकर्ता से 1,000 रुपये मांगे। इसके बाद छात्र ने मोमिन से संपर्क किया, जिसने उसे पैसे देने को कहा, लेकिन बाद में बातचीत के बाद उसने पैसे कम कर दिए।