Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: bypass

मुंब्रा बायपास पर ट्रक हादसा !

मुंब्रा बायपास पर ट्रक हादसा !

ठाणे : मुंब्रा बायपास पर शुक्रवार तड़के हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक रियाज अहमद (48) घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब ट्रक चालक का वाहन पर से नियंत्रण छूट गया और ट्रक सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गया। इस दुर्घटना में चालक के सिर और पैर में मामूली चोटें आई हैं, जबकि ट्रक के अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद रियाज ट्रक के अंदर फंसे हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस, ठाणे मनपा की आपदा प्रबंधन टीम और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और उन्हें ट्रक से बाहर निकाला। इस दुर्घटना के कारण मुंब्रा बायपास पर कुछ समय के लिए यातायात जाम हो गया था। आपदा प्रबंधन टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात को फिर से सुचारू किया।मुंब्रा बायपास से प्रतिदिन हजारों भारी वाहन गुजरते हैं, जो उरण, जेएनपीटी, रायगढ़ और गुजरात की ओर सामान लेकर जाते हैं। ऐसे में इस मार्ग पर अक्सर दुर्घ