दिंडोशी विधानसभा के विकास के लिए स्थानीय आमदार चाहिए : अॅड. भास्कर परब का सुनील प्रभु पर हमला
मुंबई, दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के लोकप्रियउम्मीदवार एडवोकेट भास्कर परब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व आमदार सुनील प्रभु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परब ने कहा कि दिंडोशी का विकास सही मायनों में तब होगा, जब क्षेत्र को एक ऐसा आमदार मिलेगा जो स्थानीय हो और जो यहां की जनता की समस्याओं को समझ सके और उनके समाधान के लिए कार्यरत हो। परब के अनुसार, पिछले वर्षों में दिंडोशी में स्थानीय विकास की अनदेखी हुई है, और इस अनदेखी का परिणाम यह हुआ कि यहां के नागरिक पानी, सड़क, शौचालय, गटर और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं।
भास्कर परब का आरोप है कि दो बार आमदार रहे सुनील प्रभु ने केवल बिल्डरों और अपन विकास किया है, जबकि क्षेत्र की वास्तविक जरूरतों की ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने दिंडोशी में अस्पताल और एंबुलेंस सेवाओं की कमी पर चिंता जताते हुए कहा