“दिंडोशी विधानसभा: क्या रूपेश कदम की चुनावी टक्कर में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट ) का दांव खतरे में?”
पूजा तिवारी पांडेय
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है और मुंबई के दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, मगर दिंडोशी में इस बार शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच कड़ी टक्कर के बीच एक तीसरी ताकत ने भी अपनी जगह बना ली है। खुद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ युवा नेता रूपेश श्याम कदम ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, और उन्होंने अपने ही पूर्व साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दिंडोशी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरते हुए रूपेश कदम ने जनता से भावुक अपील की है, “माय बाप जनता, एकदा सेवेची संधी द्या, संधीच सोन करून दाखवतो!” यानी “मेरी माँ-बाप जनता, मुझे सेवा का एक मौका दीजिए, मैं आपकी उम्मीदों पर