कुर्ला पश्चिम के श्रीमद्भागवत कथा में हर शाम भक्तों का उमड़ रहा जनसैलाब
मुंबई, कुर्ला पश्चिम के रामगणेश गडकरी मैदान में श्री त्रिपुर सुंदरी श्रीमद्भागवत समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा भक्तों के लिए भक्ति और आध्यात्मिक आनंद का सागर साबित हो रही है। इस कथा का शुभारंभ 5 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा से हुआ, जो मैच फैक्ट्री, कुर्ला पश्चिम से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए कथा स्थल तक पहुंची।
प्रतिदिन शाम 4 बजे से कथा का प्रारंभ होता है, जहां श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए वेदाचार्य पंडित शुभम तिवारी जी महाराज (वृंदावन) ने अपनी मधुर वाणी और गहन ज्ञान से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। पहले दिन से लेकर अब तक भक्तों ने श्रीमद्भागवत महात्म, प्रह्लाद और ध्रुव चरित्र, वामन चरित्र, भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, बाल लीला, गोवर्धन लीला, छप्पन भोग प्रसाद और रुक्मिणी विवाह का आनंद लिया है। कथा के दौरान प्रस्तुत की जाने वाली कथाएं न केवल भक्तों को भ