Tuesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: gathered

मालाड में महाछठपूजा का भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

मालाड में महाछठपूजा का भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

मुंबई, मालाड (पूर्व) के कुश्ती महर्षि बुवा साळवी मैदान, बी.एम.सी. मैदान पर महाछठपूजा एकता मित्र मंडल द्वारा 14 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही महाछठपूजा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर छठ माई की पूजा और आराधना की, और अपने परिवारों के सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ, जिसने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया और आयोजन में चार चांद लगाए। इस अवसर पर पूर्व स्थानीय विधायक और महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार सुनील प्रभु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छठ माई की पूजा कर आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। आयोजन में महाछठपूजा एकता मित्र मंडल के अध्यक्ष जगरनाथ वर्मा, प्रमुख सलाहकार डॉ. बी. सी. प्रसाद, सचिव संतोष नंदलाल सिंह, स्वागताध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, उप