Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: Kurar Village

४२ ग – राशनिंग ऑफिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व नगरसेवक विनोद शेलार का बड़ा आंदोलन: आम जनता के सब्र का बांध टूटा

४२ ग – राशनिंग ऑफिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व नगरसेवक विनोद शेलार का बड़ा आंदोलन: आम जनता के सब्र का बांध टूटा

मुंबई, मलाड पश्चिम के 42-ग राशनिंग ऑफिस में भ्रष्टाचार का बोलबाला पिछले कई सालों से बना हुआ है। अधिकारी राहुल सालुंखे और क्षेत्र अधिकारी विनोद गुरसाले के भ्रष्टाचार की वजह से हजारों आवेदन सालों से पेंडिंग पड़े हैं, जिन्हें सिर्फ रिश्वत लेकर ही आगे बढ़ाया जाता है। राहुल सालुंखे के ट्रांसफर के बाद भी किसी ने उनकी जगह नहीं ली है, और अब उनकी अधूरी फाइलें जनता के गले की फांस बन चुकी हैं। जनता को बार-बार ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं, मगर बिना पैसे के कोई काम नहीं होता। आखिरकार जनता का धैर्य जवाब दे गया और आज, इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन राशनिंग ऑफिस के अंदर हुआ। सुमन नामक एक महिला जिनका आवेदन पिछले डेढ़ साल से पेंडिंग पड़ा है, ने बताया कि वह अपने 2 महीने के बच्चे के साथ हर दिन ऑफिस आती थी, और अब उसका बच्चा 1.5 साल का हो गया है, लेकिन उसके काम आजतक नहीं हुआ। राशनिंग ऑफिस में तैनात
मुंबई : मलाड के कुरार विलेज इलाके में कुत्ते के काटने पर मालिक पर एफआईआर दर्ज

मुंबई : मलाड के कुरार विलेज इलाके में कुत्ते के काटने पर मालिक पर एफआईआर दर्ज

मुंबई : सख्त हो गई है और पिता और बेटे को कुत्ते के काटने के बाद उसके मालिक पर कुरार पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बीएनएस कि धारा 291 के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। कुरार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक दस वर्षीय बच्चा मलाड के कुरार विलेज इलाके में शौचालय में गया था। जब वह वहां से बाहर आया तब नीलेश चोड़णकर नामक शख्स अपना कुत्ता लेकर वहीं बगल में खड़ा था। बच्चा शौचालय से लौट रहा था तभी उसने कुत्ते को देख और वह डर गया। वहीं खड़ा हो गया। लेकिन उसके मालिक ने कहा कि कुत्ता नहीं काटेगा। तभी बच्चे के पिता वहां आये और उसे हटाने के लिए कहा लेकिन मालिक ने कहा कि कुत्ता नहीं काटेगा। लेकिन जैसे ही बच्चा नीचे की तरफ आया कुत्ते ने काट लिया। बच्चे को बचाने के लिए उसके पिता पहुंचे तभी पिता को भी कुत्ते ने काट लिया।