शाजिरा कासा LLP के शानदार कार्यालय उद्घाटन, चेम्बूर प्रोजेक्ट बना आकर्षण का केंद्र…
आम जनता के अपने घर का सपना होगा साकार - अलीम ख़ान
मुंबई : मुंबई के रियल एस्टेट में तेजी से उभरती बिल्डर और डेवलपर कंपनी शाजिरा कासा LLP ने अपने नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन कुर्ला वेस्ट के करोल रोड स्थित कोहिनूर सिटी मॉल में हुआ ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार आमदार मंगेश कुदाळकर के हाथों होना था, लेकिन विधानसभा की कार्यप्रणाली और शपथविधि में व्यस्त होने के कारण वे इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति में यह भव्य उद्घाटन उनके बेटे जय कुदाळकर के हाथों संपन्न हुआ। जय कुदाळकर ने अपने पिता की ओर से शाजिरा कासा LLP के मालिकों को शुभकामनाएं दी।
कंपनी पहले से ही बांद्रा, सांताक्रूज़, खार और कुर्ला जैसे प्रमुख इलाकों में प्रोजेक्ट चला रही है, लेकिन चेम्बूर में इसका ग्रैंड प्रोजेक्ट सभी की चर्चा का विषय बना हुआ है।
चेम्बूर का यह प्रोजेक्ट अप