Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: many injured

मालाड पूर्व में बिल्डिंग का स्लैब गिरने से ४ मजदूरो की मौत, १ घायल…बिल्डर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

मालाड पूर्व में बिल्डिंग का स्लैब गिरने से ४ मजदूरो की मौत, १ घायल…बिल्डर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

मुंबई : मुंबई के मलाड इलाके में गुरुवार दोपहर के समय एक बड़ा हादसा हो गया. यहां अचानक से निर्माणाधीन इमारत का स्लैब गिर गया, जिसमें दबकर ४ मजदूरों की मौत हो गई. वहीं कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और BMC की टीम घटनास्थल पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दबे लोगों को मलबे से निकालना शुरू किया. पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के एम. डब्ल्यू. देसाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी देते हुए मुंबई नगर निगम ने बताया कि मलाड पश्चिम स्थित गोविंद नगर इलाके में कई इमारतें निर्माणाधीन हैं. निर्माणाधीन नवजीवन बिल्डिंग का स्लैब गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे गिर गया. यह भवन स्लम पुनर्वास के तहत बनाया जा रहा है. यह भवन Gr+20 प्रकार का है. इस बिल्डिंग की 20वीं मंजिल का काम शुरू हो गया है. जब इस 20वीं मंजिल पर स्लैब बिछाने