
मुंबई मनपा ने निजी कुओं पर आपदा प्रबंधन के तहत किया कब्जा !
मुंबई : टैंकर चालकों की मुंबई में चल रही हड़ताल समाप्त होने तक मनपा प्र-शासन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत शहर की कुएं, बोरवेल और निजी पानी के टैंकरों का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है। टैंकर हड़ताल के चलते पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है, जिसे देखते हुए मनपा प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में मनपा आयुक्त भूषण गगराणी ने निर्देश जारी किए हैं।
निजी हाउसिंग सोसायटियों और अन्य संबंधित इकाइयों को नियमित और व्यवस्थित रूप से पानी की आपूर्ति सु म निश्चित करने के लिए मनपा ने एक एसओपी बनाई है। इस एसओपी के अनुसार, मनपा, परिवहन आयुक्त और मुंबई पुलिस के समन्वय से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। केंद्रीय भूजल प्राधि करण के नए नियमों के अनुसार, सभी कुएं और बोरवेल धारकों को एनओसी । लेनी अनिवार्य की गई थी। इस नियम के खिलाफ टैंकर संघ ने हड़ताल का ऐलान किया था।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फड-णवीस औ