कुरार में हर दिन बह रहा है हजारों लीटर पानी, लेकिन बीएमसी अधिकारी गहरी नींद में।
शिकायत पर दो दो नगरसेवकों का बहाना: ‘यह हमारे वार्ड का मामला नहीं है’
जनता ने लगाये आरोप, “चुनाव के समय नेता कहते है की मेरा वार्ड है और आज परेशानी में झाड़ रहे है पल्ला”
मुंबई, मालाड पूर्व स्थित कुरार विलेज के भीम नगर में पानी की किल्लत ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। एक तरफ लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीएमसी के कामचोर अधिकारी हजारों लीटर पीने के पानी को हर रोज बहने दे रहे हैं। भीम नगर, वार्ड क्रमांक 37 और 28 के बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से पानी की पाइपलाइन तीन-चार जगहों से टूटी हुई है। रोजाना बहने वाले इस पानी का न तो कोई हिसाब है, न कोई समाधान।
स्थानीय लोगों ने बीएमसी कंट्रोल नंबर 1916 पर शिकायत की। इतना ही नहीं, उन्होंने वार्ड क्रमांक 28 के शिवसेना शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवक शंकर हुंडारे और वार्ड क्रमांक 37 की भाजपा नगरसेविका प्रतिभा हेमंत शिंदे क