Saturday, April 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: Two chain

मीरारोड : दो चेन स्नैचर चढ़े क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के हत्थे

मीरारोड : दो चेन स्नैचर चढ़े क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के हत्थे

मीरारोड : मीरा-भायंदर, वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच, सेल 1, काशीमीरा ने 24 घंटे के भीतर चेन स्नेचिंग में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में यूनिट के 1 पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के नेतृत्व पीएसआई उमेश भागवत और संदीप शिंदे की टीम ने की है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 अप्रैल को सुबह लगभग 06.30 बजे, महिला शिकायतकर्ता आर.एल. कॉलेज के पीछे सालासर अवतार बिल्डिंग के सामने सार्वजनिक सड़क पर सुबह की सैर कर रही थी, तभी दो अज्ञात आरोपी मोटरसाइकिल पर उसके पीछे से आए और उसके गले से चार तोला वजनी और 2,50,000 रुपए की सोने की चेन जबरन खींच ली, उसे धक्का दिया और भाग गए। परि-णामस्वरूप, शिकायतकर्ता के बाएं हाथ और पैर में चोटें आईं और मीरा रोड