
ठाणे : पेड़ से लटका मिला महिला का शव
ठाणे। ठाणे के पाचपाखाडी इलाके में रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला का शव जांबुल के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान 38 वर्षीय पार्वती शर्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थीं और अपने पति के साथ अल्मेडा रोड स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में रहती थीं।
पुलिस के अनुसार, पार्वती के पति उसी सोसायटी में सुरक्षा रक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। दंपति की संतान नेपाल में ही रहती है। रविवार को पार्वती का शव सोसायटी परिसर में स्थित एक जांबुल के पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही नौपाडा पुलिस और ठाणे महापालिका के अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए ठाणे जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया।