Friday, April 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: woman

ठाणे : पेड़ से लटका मिला महिला का शव

ठाणे : पेड़ से लटका मिला महिला का शव

ठाणे। ठाणे के पाचपाखाडी इलाके में रविवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला का शव जांबुल के पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान 38 वर्षीय पार्वती शर्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नेपाल की रहने वाली थीं और अपने पति के साथ अल्मेडा रोड स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में रहती थीं। पुलिस के अनुसार, पार्वती के पति उसी सोसायटी में सुरक्षा रक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। दंपति की संतान नेपाल में ही रहती है। रविवार को पार्वती का शव सोसायटी परिसर में स्थित एक जांबुल के पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही नौपाडा पुलिस और ठाणे महापालिका के अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए ठाणे जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया।
ठगों ने पुलिस बनकर ड्रग्स का पार्सल रोकने के बहाने 42 वर्षीय महिला से ऐंठे 30 लाख…

ठगों ने पुलिस बनकर ड्रग्स का पार्सल रोकने के बहाने 42 वर्षीय महिला से ऐंठे 30 लाख…

मुंबई: 42 वर्षीय एक महिला ने ठगों के हाथों 30 लाख रुपए गँवा दिए, जिन्होंने पुलिस बनकर उसके नाम पर ड्रग्स का पार्सल रोकने के बहाने उससे पैसे ऐंठ लिए। डोंबिवली निवासी महिला ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि उसे एक ऑटोमेटेड कॉल आया, जिसने उसे एक व्यक्ति से जोड़ा, जिसने खुद को कूरियर फर्म का अधिकारी बताया। ठग ने महिला से कहा कि उसके पार्सल में एमडी ड्रग मिला है, जो थाईलैंड भेजा जाना था। इसके बाद, कॉल करने वाले ने उसे एक नकली मुंबई पुलिस अधिकारी से जोड़ा, जिसने कहा कि मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। इसके बाद 'सीबीआई अधिकारी' ने महिला से कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संदिग्ध है। उसके वित्तीय लेन-देन की जांच करने के बहाने ठग ने उससे 18.72 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में, उन्होंने यह कहते हुए 12 लाख रुपए ले लिए कि वे उसके क्रेडेंशियल का दुरुपयोग करने वाले हैकर का