Monday, June 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

वन विभाग कर्मचारियों को पीटा

पालघर : जिले के जव्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के चंदन डोंगरी स्थित काहडोलपाडा गांव में गुरुवार को कार्रवाई करने गए वन विभाग के कर्मचारियों के साथ गांव के तीन लोगों ने मारपीट की है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 353, 332, 336, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की दोपहर जव्हार वन विभाग के सुरेश चौधरी अपनी टीम के साथ कार्रवाई के लिए चंदन डोंगरी स्थित काहडोलपाडा गांव गए थे। इस दौरान वहां मौजूद रवि लाखन, चंद्रकांत फडवले व उसके अन्य एक साथी ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौच व मारपीट की है।

Spread the love