Tuesday, September 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

मां ने की बेटी को 1 लाख रुपये में बेचने की कोशिश, गिरफ्तार

मां ने की बेटी को 1 लाख रुपये में बेचने की कोशिश, गिरफ्तार

ठाणे आर्थिक तंगी ने एक मां को अपनी ही बेटी का सौदा करने के लिए मजबूर कर दिया। पेशे से वेट्रेस महिला ने अपनी 13 साल की बेटी को 1 लाख रुपये में बेचने की कोशिश की। महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी महिला हाल ही में बिहार से ठाणे आकर अपनी दो बेटियों और पति के साथ रहने लगी है और भिवंडी के एक डांस बार में पिछले तीन महीने से काम कर रही है। बताया जाता है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण महिला ने अपनी बेटी को बेचने का फैसला कर लिया। ऐंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने किसी को ग्राहक बनाकर महिला के पास भेजा। महिला इस ग्राहक से मिलने के लिए अपनी बेटी के साथ आई थी। जैसे ही उसने ग्राहक से पैसे लिए, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला की दोनों बच्चियां अपनी नानी के साथ रहती थीं। दो महीने पहल
मुंबई: दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत

मुंबई: दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत

मुंबई अंधेरी के साकीनाका इलाके में सोमवार तड़के एक दुकान में आग लग गई। आग में 12 लोगों की जान चली गई है और काफी नुकसान होने की खबर है। राहत और बचाव कार्य सुबह से शुरू कर दिया गया और घायलों को राजावाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग से दुकान के अंदर नुकसान हुआ लेकिन आसपास की इलाके में आग नहीं फैली।घटना साकीनाका के खैरानी रोड इलाके की है। यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास खाने-पीने की एक दुकान में सोमवार सुबह आग लग गई। सूत्रों के मुताबिक दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दुकान के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया था। तीन फायर इंजन और चार पानी के टैंकरों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि आग लगने के साथ दुकान की इमारत ढहने लगी थी। कई लोग बचने के लिए बाहर भागे लेकिन कई लोग समय से न भाग पाने के कारण अंदर ही फंसे रह गए। सूत्रों के मुताबिक दुकान के अंदर काफी नुकसा
ध्वज-पताका, जयकारों संग निकली कलश यात्रा

ध्वज-पताका, जयकारों संग निकली कलश यात्रा

इलाहाबाद : जनकल्याण को श्रीश्री बांके बिहारी परिवार श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करा रहा है। मिनी चौधरी गार्डन में होने वाली कथा की शुरुआत रविवार को कलश यात्रा से हुई। बैंडबाजा, ध्वज-पताका व बांके बिहारी का जयकारा लगाते हुए भक्तों का कारवां कलश लेकर सड़क पर निकला तो हर किसी की आंखें उनके ऊपर टिक गई। यात्रा में 151 कलशों के साथ पुरुष, महिला व बच्चे चल रहे थे। कथावाचिका पद्महस्ता भारती ने मधुर संगीत से परिपूर्ण श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व पर प्रकाश डाला। बोलीं कान्हा की लीला अद्भुत है, जिसे पवित्रता से आत्मसात किया जा सकता है। भागवत श्रवण से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शशांक शेखर पांडेय ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों से सामाजिक वातावरण पवित्र होता है। आगामी कुंभ पर्व का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार उसके वैभव को बढ़ा

मेले के कई कई क्षेत्रों में बाकी हैं काफी कार्य

इलाहाबाद : महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संगम दर्शन और पूजन के कारण संगम क्षेत्र की व्यवस्था चाक-चौबंद हो गई है। किंतु, कई क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क का कार्य होना बाकी है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि 10 दिनों में सभी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। गंगदीप में मुख्य मार्गो और गाटा मार्गो के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी गाटा मार्गो पर पानी की पाइप लाइन बिछाई जानी है। गंगदीप में नलकूप की बो¨रग भी गंगा की धारा की भेंट चढ़ गई है। इसलिए जलनिगम को वहां नई बो¨रग भी करानी पड़ेगी। बिजली के पोल तो गड़ गए हैं लेकिन तार और फिटिंग का कार्य होना बाकी है। इस क्षेत्र में चकर्ड प्लेट बिछाने का कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। बहरहाल, झूंसी, दारागंज, रामानुज मार्ग, गंगोली-शिवाला मार्ग पर चकर्ड प्लेट बिछाने का कार्य रविवार को शुरू हो गया। संगम अपर मार्गो पर चकर्ड प्लेटें तेजी से बिछाई जा रही है। काली मार
रुझानों से गदगद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाया विक्ट्री निशान

रुझानों से गदगद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाया विक्ट्री निशान

नई दिल्ली गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में बीजेपी को मिल रही निर्णायक बढ़त से पीएम नरेंद्र मोदी गदगद दिखे। संसद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे मोदी के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई और उन्होंने विक्ट्री निशान दिखाया। गुजरात में दो चरणों में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव हुए थे। रुझानों के देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
सर्दियों में सुन्दर बने रहने के टिप्स Beauty Tips In Winter For Skin Hair Eyes Lips

सर्दियों में सुन्दर बने रहने के टिप्स Beauty Tips In Winter For Skin Hair Eyes Lips

मौसम के साथ त्वचा की आवश्यकताएँ भी बदल जाती है. सर्दियों में त्वचा को खुश्की से बचाने व उसे कमनीय बनाए रखने के लिए हमे इसका खास ध्यान रखान चाहिए. इसके लिए निम्नलिखित सुझाव सहायक होंगे (Homemade Gharelu Winter Care Tips In Hindi). सर्दियों में साबुन से चेहरा न धोएं. इससे चेहरे पर रूखापन बढ़ जाएगा. दिन में दो बार क्लीजिंग मिल्क से त्वचा की सफाई करे, इसके बाद किसी अच्छे मॉइस्चराइजिंग साबुन या फेस वाश से चेहरे धोएं. मॉइस्चराइजिंग साबुन त्वचा को अतिरिक्त नमी प्रदान करेगा. आंखों के चारों ओर की त्वचा बहुत कोमल होती है. मुंह धोने के बाद किसी अच्छी कंपनी की अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल करें. सर्दियों में आई जैल की बजाय अंडर आई क्रीम ही उपयुक्त होगी. चेहरे व गर्दन पर कोई क्रीम बेस्ड़ मॉइस्चराइजर लगाएं. बनाए रखे गर्दन की खूबसूरती Homemade Beauty Tips For Neck In Hindi सर्दियों की आम शिकायत ह

ताजगी से भर देंगे आपकी सुबह, बस अपनाएं ये 5 टिप्स…

नींद पूरी हो न हो, सुबह की शुरुआत अगर ताजगी से भरी न हो, तो दिन भर एक्ट‍िव बने रहना जरा मुश्किल होता है। लेकिन इन 5 तरीकों से आपकी सुबह बन सकती है ताजातरीन, और आप सुपरएक्ट‍िव... 1 ठंडा पानी - सुबह नींद से जागने के बाद सिर्फ 1 गिलास ठंडा पानी पीना, सुस्ती को आपके मस्तिष्क की कोशिकाओं को रिफ्रेश कर एक्ट‍िव करने में मदद करता है और आप तरोताजा महसूस करते हैं। 2 स्ट्रेचिंग - अपनी सुबह को सक्रिय और ताजगीभरा बनाने का सबसे बेहतरीन और हेल्दी तरीका है स्ट्रेचिंग। यह आपके रक्त संचार को बेहतर करके मस्तिष्क तक रक्त के बहाव को सही तरीके से पहुंचाता है, जिससे दिमाग सतर्क और सक्रिय रहता है। 3 प्रोटीन - प्रेाटीन  से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन सुबह नाश्ते में जरूर करें। यह आपके मस्तिष्क को सक्रिय बनाए रखने और ऊर्जा का संचार करने में बेहद मददगार है। 4 नहाना - नहाने के लिए ठंडे पानी का उपयोग करें
चोरी की कारों से खोलना चाहता था ओला-ऊबर जैसी कैब कंपनी

चोरी की कारों से खोलना चाहता था ओला-ऊबर जैसी कैब कंपनी

नई दिल्ली साउथ दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे कारचोर गैंग के मुखिया को पकड़ा है, जो जल्द ही ओला-ऊबर की तरह अपनी कैब कंपनी खोलना चाह रहा था। यह कंपनी आगरा में खोली जानी थी। इसके लिए उसने काम भी शुरू कर दिया था। यही नहीं कार चोरी करने के लिए वह बाकायदा एक कंपनी चला रहा था। इसमें कम से कम 40 लोग काम कर रहे थे। इनमें से कई को यह सैलरी और अधिक कार चुराने वाले कार चोर को ज्यादा इन्सेंटिव भी देता था। यही नहीं, कार चोरी करने और चोरी की गई कारों को बेचते वक्त वह मोबाइल जैमर का इस्तेमाल करता था ताकि कोई पुलिस को खबर न दे सके। डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सुबोध यादव (37) और विपिन कुमार (42) हैं। कार चोर गैंग का चीफ सुबोध यादव बताया गया है। इन दोनों को सूचना के आधार पर एएटीएस के एसीपी पलविंदर सिंह चहल और इन्स्पेक्टर रिछपाल सिंह की टीम ने पकड़ा है।
‘पद्मावती’ पर रोक का मामला सदन में उठा

‘पद्मावती’ पर रोक का मामला सदन में उठा

नागपुर: संजय भंसाली निर्मित फिल्म 'पद्मावती' के विरोध का मुद्दा विधान परिषद में भी गूंजा। भाजपा के सदस्य सुजीत सिंह ठाकुर ने फिल्म के प्रदर्शन पर विरोध जताते हुए कहा कि फिल्म में आदर्श मानीं जाने वाली रानी पद्मावती को लेकर अश्लील चित्रण किया गया है। सामाजिक और धार्मिक रूप से यह फिल्म घातक है। प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए, जब तक कुछ इतिहास विद्वान और वरिष्ठ सामाजिक प्रतिनिधि फिल्म को देखने के बाद सहमति नहीं देते। सदन में औचित्य के मुद्दे के तहत सुजीत सिंह ठाकुर ने यह मुद्दा उठाया था। ठाकुर ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन के पूर्व ही पोस्टर में आपत्तिजनक दृश्य चित्रित किए गए हैं, जिससे देश के गौरवान्वित करने वाले इतिहास का अपमान हुआ है। फिल्म को लेकर लोगों में आक्रोश है।
पूरक उत्तर पुस्तिका चाहिए तो लिखो पत्र

पूरक उत्तर पुस्तिका चाहिए तो लिखो पत्र

 मुंबई एलएलबी की परीक्षा के दौरान कई कॉलेज असमंजस की स्थिति में आ गए। दरअसल मामला छात्र-छात्राओं द्वारा एलएबी परीक्षा में पूरक पुस्तिका मांगे जाने का है। यहां स्टूडेंट्स को पूरक पुस्तिका लेने के लिए पत्र लिखने को कहा गया। वहीं कई जगहों पर पूरक पुस्तिका बांटी ही नहीं गई। हाल ही में मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा पूरक पुस्तिका के मांगे जाने पर रोक लगाई थी जिसे बंबई उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया गया था। उच्च न्यायलय के निर्देश से विश्वविद्यालय अवगत था मगर किसी तरह के निर्देश जारी न होने से पूरक पुस्तिका देने को लेकर असमंजस में था। विश्वविद्याय को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे? पूरक उत्तर पुस्तिका के लिए मांगा पत्र कुछ कॉलेजों ने उत्तर पुस्तिका दी, कुछ ने सर्कुलर आने का इंतजार किया, लेकिन दक्षिण मुंबई के एक कॉलेज ने पूरक उत्तर पुस्तिका के लिए विद्यार्थियों से एक नोट लिखकर देने की बात कही।