भीख में सिर्फ 5 रुपये देने पर विवाद, चाकू से हमला, 2 अरेस्ट
कल्याण
कल्याण में एक भिखारी को भीख के रूप में कम पैसे देने के मामले में मल्टिनैशनल कंपनी में कार्यरत तीन अधिकारियों की तीन युवकों के साथ कहासुनी हो गई। यह विवाद इस हद तक बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने शुभम शेट्टी (22) और उमेश लांबा (23) को अधिकारियों पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके सहयोगी की तलाश कर रही है, जिसकी पहचान मंगेश के रूप में हुई है। बता दें कि 30 मार्च को पीड़ित निखिल शेट्टी (28), संकेत भाने (29) और स्वप्निल चोपड़े (28) खड़कपाड़ा सर्कल के पास बनी एक दुकान से आइसक्रीम खरीद रहे थे तभी अभियुक्त अपनी मर्सिडीज पास में ही खड़ी करके आइसक्रीम खरीदने लगे। कुछ देर बाद एक महिला भिखारी वहां पहुंची और भीख मांगने लगी। भाने ने महिला को 5 रुपये दिए जबकि शुभम ने भिखारी को 20 रुपये का नोट दिया।
भीख में दिए पांच रुपये तो कर दिया









