मुंबई धमाकों के बारे में फारूख टकला ने दिए अहम सुराग
मुबंई, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की हिरासत में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे यासीन मंसूर मुहम्मद फारूख उर्फ फारूख टकला ने 1993 के मुंबई धमाकों को लेकर कुछ अहम सुराग दिए हैं। जांच एजेंसी ने टाडा कोर्ट केजज जीए सनप के समक्ष यह दावा करते हुए तथ्यों की पुष्टि के लिए टकला की कस्टडी और बढ़ाने की मांग की। इस पर अदालत ने दाऊद के दाहिने हाथ माने जाने वाले टकला की सीबीआइ हिरासत 28 मार्च तक बढ़ा दी।
मुंबई धमाकों के आरोपी टकला की हिरासत अवधि सोमवार को समाप्त हो रही थी। इसलिए उसे टाडा कोर्ट में पेश किया गया था। सीबीआइ के वकील दीपक साल्वी ने टाडा जज सनप को बताया कि टकला से मुंबई धमाकों में उसकी और फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भूमिका के बारे में पूछताछ अभी अधूरी है। आरोप लगाया कि आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। उसकी कस्टडी अवधि बढ़ाई जाए। बचाव पक्ष की वकील फरहाना शाह ने जांच एजेंसी








