Tuesday, January 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन ने कहा, भारतीय पक्ष से कड़ा विरोध जताएंगे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन ने कहा, भारतीय पक्ष से कड़ा विरोध जताएंगे’

Newsticker
बीजिंग: चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर गुरुवार को कड़ी नाराजगी जताई। चीन अरुणाचल पर अपना दावा करता है। चीन ने कहा कि भारतीय पक्ष को ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, जो सीमा मुद्दे को जटिल करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंगे शुआंग ने राज्य के मोदी के दिन भर के दौरे पर कहा, 'चीन-भारत सीमा प्रश्न पर चीन की स्थिति एक समान व स्पष्ट है।' गेंग ने कहा, 'चीन सरकार ने कभी भी तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी और वह भारतीय नेताओं के विवादित इलाके में दौरे का दृढ़ता से विरोध करता है।' उन्होंने कहा, 'हम भारतीय पक्ष से कड़ा विरोध जताएंगे।' समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि चीन व भारत विवादों को सही तरह से समझ कर महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंच चुके हैं और दोनों पक्ष क्षेत्रीय विवाद को बातचीत व सलाह के जरिए हल करने के लिए काम कर रहे
मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला

मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मुकाबला

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. बीसीसीआई के मुताबिक दुनिया की सबसे सम्पन्न और सफल लीग के मुकाबले 27 मई तक 51 दिनों तक नौ आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे. आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो चार बजे शाम से खेले जाएंगे जबकि 48 मैच आठ बजे से खेले जाएंगे. स्टार पहली बार लीग का प्रसारण करेगा. इससे पहले लीग का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क्‍स के पास था. स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी कर यह बात कही थी. फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा लेकिन इसके आयोजन स्थल की घोषणा अभी नहीं की गई है. आइए आपको बताते हैं किस दिन किन टीमों का मैच होगा, देखिए पूरा शेड्यूल 7 अप्रैल 2018 मुंबई इंडियंस VS चेन्नई सुपरकिंग्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, रा

पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और छेड़छाड़ के प्रयास में पांच को पकड़ा

पालघर: मुंबई के पालघर में नाबालिग लड़की का अपहरण करने और उससे छेड़छाड़ की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को वसई इलाके में बाइक सवार आरोपियों ने आठवीं की छात्रा को उस समय रोकने की कोशिश की जब वह स्कूल जा रही थी. जिला पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एक आरोपी ने उसके गले पर चाकू रख दिया और दूसरे ने उसे खींचने की कोशिश की. बहरहाल, लड़की किसी तरह उनसे खुद को बचा वहां से भागने में कामयाब रही. कुछ राहगीरों ने उन्हें फटकार भी लगाई और फिर वे अपने वाहन पर वहां से फरार हो गए. शिकायत के आधार पर वसई में मणिकपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मणिकपुर पुलिस निरीक्षक अनिल पाटील ने बताया कि दो आरोपियों जिनकी उम्र 17 वर्ष है उन्हें हिरासत में लिया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा

मोदी ने कभी पूछे थे पांच सवाल, अब कांग्रेस ने PM से मांगे इनके जवाब

Newsticker
नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के साथ घुसपैठ की लगातार बढ़ रही घटनाओं को बेहद चिंताजनक बताते हुए कांग्रेस ने एनडीए सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर गंभीर सवाल उठाये हैं। पार्टी के अनुसार सरकार पाकिस्तान की नापाक आतंकी हरकतों को रोकने में नाकाम साबित हुई है जिसकी वजह से हमारे शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार की रणनीति पर वार करने के साथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांच सवाल दागते हुए घेरने की कोशिश की है। जम्मू-कश्मीर में तीन दिन के भीतर सुजवां सैन्य बेस और सीआरपीएफ कैंप पर बड़े आतंकी हमले के ताजा परिप्रेक्ष्य का हवाला देते हुए पार्टी ने पीएम से अपने इन सवालों का जवाब मांगा। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पार्टी मंच से पीएम के 2014 के चुनावी भाषण के वीडियो मीडिया में जारी करते ह

शहीद के भाई ने पांच लाख का चेक लेने से किया इन्कार

Newsticker
आरा, देश की रक्षा के लिए श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेने वाले पीरो (भोजपुर जिला, बिहार) के वीर सपूत शहीद मो. मोजाहिद खान का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर बाद राजकीय सम्मान के साथ सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इधर, मोजाहिद के बड़े भाई इम्तियाज ने आर्थिक मदद के तौर पर राज्य सरकार की ओर से भेजे गए पांच लाख रुपये के चेक को यह कहते हुए वापस कर दिया कि उनका भाई देश के लिए कुर्बान हुआ है, न कि जहरीली शराब पीकर मरा है। इम्तियाज ने कहा कि राज्य सरकार जहरीली शराब पीकर मरने वालों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है। देश के लिए शहादत देने वाले को उतनी ही राशि देने से दोनों में क्या फर्क रह गया? सरकार की नजर में एक शहीद की क्या यही अहमियत है? यदि ऐसा है तो हमें यह भीख नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्मानजनक राशि मिले ताकि उसके माता-पिता सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। इम्तियाज ने कहा कि कुछ दिन
ट्रांसजेंडर महुआ डिग्री लेकर बनना चाहती है आत्मनिर्भर

ट्रांसजेंडर महुआ डिग्री लेकर बनना चाहती है आत्मनिर्भर

Newsticker
मुंबई, मुंबई की हार्बर लाइन पर रोज सफर करने वालों के लिए ट्रांसजेंडर महुआ की तारीफ करना आम-बात है। महुआ लोकल ट्रेन के यात्रियों से मिलने वाली धनराशि से अपनी शिक्षा पूरी करने में जुटी हैं। महुआ जिस समुदाय से आती हैं, उसके अधिकतर सदस्य भीख मांगकर गुजारा करते हैं, लेकिन वह डिग्री हासिल कर खुद को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं। महुआ (38) वर्तमान में कक्षा 12 की परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। एचआर प्रोफेशनल तापसी ध्यानी की बातों से प्रेरित होकर वह अपना सपना पूरा करने में जुटी हैं। तापसी की महुआ से ट्रेन में ही मुलाकात हुई थी। वाशी की रहने वाली महुआ और उनके दोस्त अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मो का भी सहारा ले रहे हैं। महुआ मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। बचपन में उनकी पढ़ाई काफी प्रतिष्ठित स्कूल में हुई, लेकिन कक्षा 10 के बाद उनके साथी छात्रों ने उनका उत
अरविंद केजरीवाल ने दोहराया फ्री वाई-फाई का वादा, बोले जल्द शुरू होगी सेवा

अरविंद केजरीवाल ने दोहराया फ्री वाई-फाई का वादा, बोले जल्द शुरू होगी सेवा

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार जल्दी ही फ्री वाई-फाई इंटरनेट सर्विस शुरू करने का अपना वादा पूरा करेगी। दिल्लीवासियों को फ्री वाई-फाई उपलब्ध कराना आम आदमी पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अहम चुनावी मुद्दा था। लेकिन सरकार आज तक इस वादे को पूरा नहीं कर पाई है। फरवरी 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान 'आप' पार्टी ने दिल्ली वालों से यह वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सरकार में आई, तो वह राजधानी में फ्री वाई-फाई इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगी। पार्टी को इसके बूते युवाओं में अपनी जबरदस्त पैठ बनाने का मौका मिला था। आज आप की सरकार दिल्ली में अपनी तीसरी वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी पार्टी के फ्री वाई-फाई का वादा एक बार फिर दोहराते हुए कहा, 'फ्री वाई-फाई लागू करने की तारीख को हम जल्दी ही घोषित करेंगे।
आतंकी हाफिज सईद के मदरसों, स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्रवाई शुरू

आतंकी हाफिज सईद के मदरसों, स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्रवाई शुरू

Newsticker
इस्लामाबाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकते हुए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाफिज सईद द्वारा संचालित मदरसों और स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐक्शन लिया जा रहा है। पिछले महीने ही एक उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र दल ने उन लोगों और समूहों के खिलाफ कार्रवाई की प्रगति का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था जिन पर विश्व निकाय ने प्रतिबंध लगाया है। लेकिन हाफिज के खिलाफ कार्रवाई की असल वजह पैरिस में होने जा रही फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स' की बैठक है, जिसमें पाकिस्तान को अपने खिलाफ बड़ी कार्रवाई का डर सता रहा है। पंजाब सरकार के आदेश के बाद, रावलपिंडी के जिला प्रशासन ने हाफिज सईद से संबद्ध जमात उद दावा (JuD) और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (FIF) द्वारा संचालित एक मदरसे और चार डिस्पेंसरियों का नियंत्रण ले
सुंजवां हमले में शहीदों की संख्या 6 हुई, पाक रक्षा मंत्री ने भारत को दी गीदड़ भभकी

सुंजवां हमले में शहीदों की संख्या 6 हुई, पाक रक्षा मंत्री ने भारत को दी गीदड़ भभकी

Newsticker
इस्लामाबाद, जम्मू-कश्मीर में सुंजवां आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराए जाने से पाकिस्तान बौखला गया है। उसकी बौखलाहट उसके रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर की गीदड़ भभकी के रूप में सामने आई है। दस्तगीर ने मंगलवार को कहा, 'भारत की किसी भी तरह की कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने इस महीने के शुरू में भी भारत को इसी तरह की धमकी दी थी। पाकिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों ने बीते शनिवार को जम्मू के सुंजवां सैन्य ठिकाने पर हमला किया था। इसमें छह सैनिक शहीद हो गए थे। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा था कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारे सैनिकों की कुर्बानियां व्यर्थ नहीं जाएंगी। उनके इस बयान पर दस्तगीर ने कहा कि पाकिस्तान की सेना देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर भारत के
मिट्टी का तेल डालकर शख्स को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

मिट्टी का तेल डालकर शख्स को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

वसई मुंबई के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बेचलीपाड़ा इलाके में सोमवार की रात तीन युवकों ने आपसी रंजिश के चलते एक 40 वर्षीय व्यक्ति पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पीड़ित युवक को आनन-फानन में कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, अनिल रमाशंकर श्रीवास्तव (40) बेचलीपाड़ा इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उन्हें नशे की लत है। कुछ दिनों पहले उनका इसी इलाके के रहने वाले कलीम, साईंनाथ और गुड्डू से किसी बात पर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर चारों में सोमवार की रात साढ़े 10 बजे फिर से झगड़ा हुआ। तीनों लोग अनिल को जबरन पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास ले गए और मिट्टी का तेल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश। हालांकि, तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुके थे। बुरी तरह से झुलसे व्यक