सेनाओं के लिए लाइट मशीनगनों की कमी दूर होगी, ₹15,935 करोड़ के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी
नई दिल्ली
पाकिस्तान और चीन के मोर्चे पर तनाव के साथ घाटी में सुरक्षा बलों के कैंपों पर हमला बढ़ने के बीच सेना के छोटे हथियारों की खरीदारी पर बड़ा फैसला किया गया है। रक्षा खरीद परिषद ने कई हजार करोड़ रुपये के छोटे हथियारों की खरीद को मंजूरी दी है। सीमा पर तैनात सैनिकों को आधुनिक और असरदार हथियारों से लैस करने के लिए रक्षा खरीद परिषद ने पिछले 1 महीने में तीन मुख्य हथियारों - राइफल, कार्बाइन और लाइट मशीनगनों की खरीदारी में तेजी लाने का फैसला किया है। जनवरी में ही 72,400 राइफलों और 93,895 कार्बाइनों की खरीदारी को मंजूरी दी गई थी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें 15,935 करोड़ रुपए की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके तहत तीनों सेनाओं के लिए जरूरत की मात्रा के मुताबिक हल्की मशीनगनों को फास्ट ट्रैक तरीके से खरीदने का प्रस्ताव भ








