Friday, April 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पंचांग: 16 दिसंबर 2017, शनिवार

राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 25 शक संवत् 1939 पौष कृष्ण त्रयोदशी शनिवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 02 रवि उल अव्वल 26 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 16 दिसंबर सन् 2017 ई॰। दक्षिणायण दक्षिण गोल, हेमंत ऋतु।

राहूकाल प्रातः 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक। त्रयोदशी तिथि प्रातः 7 बजकर 11 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि का आरंभ, अनुराधा नक्षत्र अगले दिन तड़के 4 बजकर 12 मिनट तक उपरांत धृतियोग अर्धरात्रोत्तर 2 बजकर 14 मिनट तक उपरांत शूल योग का आरंभ। वणिज करण प्रातः 7 बजकर 11 मिनट तक उपरांत शकुनि करण का आरंभ।

चन्द्रमा दिन रात वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा प्रातः 7 बजकर 11 मिनट से रात्रि 8 बजकर 18 मिनट तक, मासिक शिवरात्रि गुरु विशाखा में मध्याह्न 12 बजकर 34 मिनट।

Spread the love