Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मोदी न कभी चुनाव हारे हैं और न ही कभी हारेंगे: अमर सिंह

फैजाबाद
उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में आयोजित क्षत्रिय महासम्मेलन में शामिल होने पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।

अमर सिंह ने कहा कि प्रदेश में अब योगी की सरकार है भोगी की नहीं। यही नहीं उन्होंने कहा कि मोदी न कभी चुनाव हारे हैं और न कभी चुनाव हारेंगे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ काठ के तखत पर सोते हैं, एसी की जरूरत नहीं इसलिए योगी फक्कड़ हैं। ऐसे व्यक्ति के बारे में कुछ भी कहना प्रासंगिक नहीं है।

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ट व्यापारियों का बोलबाला है। मिड-डे मील के ठेकेदार नवीन खंडेलवाल, शराब व्यापारी चड्ढा ग्रुप का साम्राज्य खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा प्रदेश में सरकार बदल जाती है लेकिन व्यापारी और अधिकारी नहीं बदले जाते हैं।

Spread the love