Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फैजाबाद प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर इस्तीफा दे दूंगा: बाजवा

फैजाबाद प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर इस्तीफा दे दूंगा: बाजवा
इस्लामाबाद
पाकिस्तान में हाल ही में कट्टरपंथी समूह के प्रदर्शन के बाद कानून मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा था। इस्तीफे के बाद ऐी खबरें आईं कि प्रदर्शन में पाकिस्तानी सेना का हाथ था। अब पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवाने इन आरोपों का जवाब दिया है और कहा कि कट्टरपंथी धार्मिक समूहों के हालिया प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाई गई तो वह इस्तीफा दे देंगे।

 प्रदर्शन की वजह से कुछ हफ्ते तक राजधानी इस्लामाबाद में जनजीवन ठप हो गया था। तहरी-ए-लबैक या रसूल अल्लाह (टीएलवाई) और उसके संबद्ध समूहों के करीब 2000 कार्यकर्ताओं ने तकरीबन 3 हफ्ते तक पाकिस्तान के कई शहरों में राजमार्ग और रेलवे लाइनों पर प्रदर्शन किया था और धरना दिया जिससे सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ। बहरहाल, बाजवा ने प्रदर्शनकारियों को फौज की ओर से किसी भी मदद से इनकार किया । ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि फैजाबाद के प्रदर्शन में सेना की संलिप्तता पाए जाने पर वह इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि प्रदर्शन खत्म होने के बाद एक सैन्य अधिकारी को प्रदर्शनाकिरयों को पैसे देने वाला विडियो वायरल होने के बाद सेना की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे।
Spread the love