राष्ट्रीय मिति पौष 17 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा षष्ठी रविवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 24 रवि उल आखिर 19 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 7 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल सायं 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक षष्ठी तिथि सायं 4 बजकर 15 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 1 बजकर 10 मिनट तक उपरांत हस्त नक्षत्र का आरंभ, सौभाग्य योग प्रातः 8 बजकर 27 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ, वणिज करण सायं 4 बजकर 4 मिनट तक उपरांत बव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात कन्या राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा सायं 4 बजकर 4 मिनट से अर्धरात्रोत्तर 3 बजकर 49 मिनट तक।