Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विपक्ष की ‘संविधान बचाओ’ रैली को फडणवीस ने बताया ‘ड्रामा’, रैली कर साधा निशाना

मुंबई
गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान बचाओ के नारे के साथ निकाली गई विपक्ष की रैली का जवाब भारतीय जनता पार्टी ने भी ‘तिरंगा यात्रा’ निकालकर दिया। पार्टी ने इसे ‘संविधान सम्मान’ रैली का नाम देकर विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टियां संविधान की आड़ में अपनी नाकामयाबियां छिपाने के लिए ड्रामा कर रही हैं।चैत्यभूमि से शुरू होकर यह रैली सेंट्रल मुंबई के कामगर स्टेडियम तक गई। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संविधान बचाओ रैली में शामिल होने वालों को दोगला बताया।

फडनवीस ने कहा, ‘उन लोगों को उस संविधान में केवल कमियां दिखाई देते हैं जो हमारे देश की आत्मा है और हमारे लोकतंत्र के अस्तितिव का मूल है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे बाबा साहब आंबेडकर द्वारा ड्राफ्ट किए गए संविधान के प्रति सम्मान दिखा रहे हैं तो विपक्षी पार्टियां अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ रही हैं।उन्होंने विपक्षी पार्टियों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि 18 पार्टियां, जिनमें से कईयों का कोई सदस्य न एमएलए है और न ही एमएलसी, 1800 लोग भी रैली के लिए नहीं जुटा सकीं। वहीं, अपनी सभा में आए लोगों के बारे में उन्होंने कहा, ‘यहां बड़ी संख्या में लोग न सिर्फ मुंबई से बल्कि महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सों से देश और संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने आए हैं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए फडनवीस ने कहा कि पीएम मोदी ने पदभार संभालने के तीन दिन के अंदर ही राज्य सरकार को इंदु मिल जमीन बाबा साहब आंबेडकर स्मारक के लिए दे दी। उन्होंने प्रदेश में आ रहे निवेश का हवाला देकर कहा कि दुनियाभर के निवेशकों ने राज्य में भरोसा जताया।

सीएम ने कहा, ‘पहले कोई विदेशी नेता भारतीय नेताओं या प्रधानमंत्री पर ध्यान नहीं देता था लेकिन जबसे मोदी जी ने भारत का नेतृत्व ग्लोबल मंच पर किया है अंतरराष्ट्रीय नेताओं में मोदी जी के साथ फोटो लेने की होड़ लग गई है।’ उन्होंने पिछले साल किसानों के ऋण माफ करने की योजना का हवाला देते हुए पिछली सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

Spread the love