Saturday, April 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

‘पकौड़ा प्रदर्शन’ की आशंका के चलते हिरासत में लिए गए संजय निरूपम

मुंबई: ‘पकौड़ा प्रदर्शन’ की आशंका के चलते मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरूपम को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने गिरगांव चौपाटी के निकट उन्हें हिरासत में लिया. बताया जाता है कि निरूपम एक ‘पकौड़ा प्रदर्शन’ में शामिल होने के लिए दक्षिण मुम्बई में मंत्रालय जा रहे थे. निरूपम के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल में सड़क किनारे पकौड़ा बेचने संबंधी एक बयान के खिलाफ राज्य सचिवालय के बाहर प्रदर्शन में शामिल होने की संभावना थी.निरूपम ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं को स्नैक तलकर बेचने की सलाह दे रही है क्योंकि वह रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थ है. कांग्रेस नेता ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की राज्यसभा में उनके पहले भाषण को लेकर भी निंदा की.

Spread the love