Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुख्य सचिव से ‘बदसलूकी’ पर हुआ बवाल- केजरीवाल के घर पर कल रात हुआ क्या ?

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश के साथ आप विधायकों द्वारा कथित मारपीट पर जमकर हंगामा बरप रहा है। इस घटना के बाद से दिल्ली सरकार और आईएएस असोसिएशन आमने-सामने हैं। दोनों तरफ से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिरकार सीएम आवास पर सोमवार रात हुआ क्या था। बता दें कि दिल्ली के चीफ सेक्रटरी को सोमवार रात एक बैठक के लिए सीएम आवास पर बुलाया गया था। इस बैठक के दौरान ही उनके साथ हाथापाई का आरोप है। बैठक किस मुद्दे को लेकर बुलाई गई थी, इसपर भी दोनों तरफ से परस्पर विरोधी दावे किए जा रहे हैं। आईएएस असोसिएशन का कहना है कि केजरीवाल ने मुख्य सचिव को एक विज्ञापन के मुद्दे पर बैठक के लिए बुलाया था। दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने एलजी से इस घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है। वहीं आम आदमी पार्टी विधायक इसे राशन की मीटिंग बता रहे हैं। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई के आरोपी आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा कि राशन के मुद्दे पर आयोजित बैठक के लिए उन्हें बुलाया गया था।

इस बीच आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एक खास विज्ञापन प्रकाशित करवाना चाहते थे। इसी सिलसिले में केजरीवाल ने आधी रात 12 बजे मुख्य सचिव को घर बुलाया। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली सरकार के अपने ही विजिलेंस डिपार्टमेंट ने प्रमाणित करने से इनकार कर दिया है कि ‘दिल्ली में ईमानदार सरकार है।’ कपिल मिश्रा का यह ट्वीट चीफ सेक्रटरी के साथ हुई बदसलूकी की खबरों के मीडिया में आने से कुछ देर पहले ही आया था। इसके तुरंत बाद मिश्रा ने सवाल किया कि कल रात को 12 बजे सीएम केजरीवाल के घर में क्या हुआ? बता दें कि इस पूरी घटना को लेकर आईएएस असोसिएशन ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। असोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं। इसके साथ ही वे आज शाम गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह सचिव से भी मिलने वाले हैं।

Spread the love