Thursday, December 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ऑस्कर 2018- सैम रॉकवेल को सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड, बेस्ट मेकअप डार्केस्ट ऑवर को

लॉस एंजेलिस, 90वां एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर अवॉर्ड समारोह कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में शुरु हो चुका है। सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड सैम रॉकवेल ने जीत लिया है। ये उन्हें थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसूरी के लिए दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ मेकअप एंड हेयरस्टाइल का अवॉर्ड डार्केस्ट ऑवर को दिया गया है। सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड फैंटम थ्रेड को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड अकेरस को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ साउंड एड‍िटिंग और बेस्ट साउंड मिक्स‍िंग का अवॉर्ड डनकर्क को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड द शेप ऑफ वॉटर को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ फॉरेन लैंग्वेज फिल्म अ फैन्टैस्टिक वुमन को दिया गया। ये चीलीयन फिल्म है। सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड एलिसन जैनी (आई, तोन्या) को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म – एनिमेटेड का अवॉर्ड डियर बास्केटबाल को दिया गया। बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड कोको को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड ‘ब्लेड रनर 2049’ को दिया गया।

Spread the love