Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पीएनबी घोटाले की गूंज से अाज गरम होगा संसद का सियासी पारा

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के महाघोटाले की सियासी गूंज के साथ ही सोमवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। कांग्रेस की अगुआई में विपक्षी दलों ने पहले ही दिन एनडीए सरकार को घेरने के लिए संसद के दोनों सदनों में इस घोटाले को उठाने की रणनीति तैयार की है। राज्यसभा में विपक्ष स्थगन प्रस्ताव के जरिये इसके खिलाफ मुखर आवाज उठाएगा। कांग्रेस और विपक्षी दल पीएनबी घोटाले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग भी उठाएंगे। वहीं तीन राज्यों की ताजा चुनावी कामयाबी से उत्साहित सरकार भी घोटाले की जांच में बरती जा रही तेजी के सहारे विपक्ष के दांव को थामने के लिए तैयार है। संसद के दोनों सदनों में कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिये पीएनबी घोटाले पर बहस की मांग की रणनीति से साफ है कि विपक्षी दल बजट सत्र के दूसरे चरण में इस मुद्दे को सरकार के खिलाफ सबसे अहम सियासी हथियार बनाएंगे।

Spread the love