Wednesday, December 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

रूस का सैन्य विमान सीरिया में क्रैश, 32 की मौत

रूस का एक सैन्य विमान सीरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हादसे में विमान में सवार 26 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई है.
रिया नोवोस्ती न्यूज़ एजेंसी की ख़बरों के अनुसार ये दुर्घटना सीरिया के तटीय शहर लताकिया के पास हुई. शुरुआती ख़बरों के अनुसार रूस का ये सैन्य विमान खमेमिम एयरबेस पर उतरते हुए हादसे का शिकार हुआ. रूस ने कहा है कि विमान को ‘दुश्मनों’ ने निशाना नहीं बनाया और शुरुआती जाँच बताती है कि हादसे की वजह तकनीकी खामी हो सकती है. हादसे की जाँच हो रही है.सरकारी बयान में ये कहा गया है कि सैनिक विमान एयरपोर्ट के रनवे तक नहीं पहुंच सका. विमान रनवे से 500 मीटर पहले ज़मीन से टकरा गया.घटना रूस के स्थानीय समायुनासर तीन बजे दोपहर के करीब हुई.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हादसे की जांच के लिए कमिशन बनाया जाएगा और आयोग इसके सभी संभावित कारणों पर विचार करेगी.
सीरिया में रूस का आख़िरी विमान 3 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, रूसी सेना के सुखोई-25 विमान को मार गिराया गया था.

Spread the love