Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पीएनबी की मुंबई ब्रांच में एक और घोटाला

मुंबई, नीरव मोदी घोटाले के बाद पंजाब नेशनल बैंक में एक और धोखाधड़ी का पता चला है। पीएनबी ने अपनी मुंबई ब्रांच से करीब 9.9 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का पता लगाया है। बैंक ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी है। यह घोटाला भी पीएनबी के मुंबई स्थित उसी ब्रैडी हाउस ब्रांच में किया गया जिसमें नीरव मोदी ने 12,700 करोड़ की धोखाधड़ी की थी। इस नए घोटाले की एफआइआर 9 मार्च को दर्ज की गई है।
इस घोटाले को चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्ट्स नाम की कंपनी द्वारा अंजाम दिया गया। आरोप है कि संबंधित कंपनी को भी कर्ज देते वक्त नियमों का पालन नहीं किया गया, जैसा की नीरव मोदी के केस में भी हुआ था। पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले दिनों सेबी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को 11400 करोड़ रुपये के घोटाले के जानकारी दी।

Spread the love