लखनऊ
पांच माह के मासूम को बेचने के आरोपी मां को बाजारखाला पुलिस ने उसके सहयोगी के साथ दबोच कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार रुपये भी बरामद किए। वहीं, पुलिस बच्चा बरामद करने के साथ ही खरीदार दंपती की भी भूमिका की जांच कर रही है।पुराना हैदरगंज निवासी अनिल गुप्ता पत्नी पायल, बेटी मेघा (6) और पांच माह का बेटा ओम के साथ रहते हैं। अनिल के मुताबिक, बुधवार को पायल बेटे को लेकर कहीं चली गई। शाम को वापस आई तो उसके साथ बेटे को न देख उसने जानकारी ली। इसपर पायल अनिल पर ही बेटे को गायब करने का आरोप लगाने लगी।
शनिवार को अनिल ने बाजारखाला थाने में बेटे को गायब करने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस पूछताछ में पायल ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने पड़ोसी आशुतोष गुप्ता उर्फ आशू व उसकी बहन रुचि के साथ मिलकर फतेहपुर निवासी किशनबाबू और उसकी पत्नी को 60 हजार रुपये में बच्चा बेचा है। साथ ही कचहरी में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर गोदनामा लिखवाया है। पुलिस ने किशनबाबू को फोन कर बुलाया और बच्चे को बरामद कर लिया।
इंस्पेक्टर सुजीत कुमार दुबे ने बताया कि रविवार को आरोपित पायल और सहयोगी आशुतोष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने पायल के पास से 30 हजार रुपये भी बरामद कर लिया है। इंस्पेक्टर का कहना है प्रथम दृष्टया बच्चा बेचने की पुष्टि हुई है। गोदनामा के कागजातों की जांच कराकर बच्चा खरीदने वाले दंपती की भी गिरफ्तारी की जाएगी।