Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

US सीनेट से बोले जुकरबर्ग, भारत के चुनाव में बरतेंगे ईमानदारी; डाटा लीक के लिए मांगी माफी

वॉशिंगटन। डाटा लीक मामले के बाद से फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग दुनियाभर के निशाने पर हैं। जिसके चलते मंगलवार को जुकरबर्ग अमेरिकी सीनेट के सामने पेश हुए। उन्होंने डाटा लीक की जिम्मेदारी लेते हुए सीनेट से माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘यह मेरी गलती है और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने फेसबुक शुरू किया, मैं इसे चलाता हूं और यहां जो कुछ भी होता है उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।’ वहीं, जुकरबर्ग ने भारत में अगले साल होने वाले आम चुनावों के दौरान लोगों का भरोसा बहाल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, भारत में आगामी चुनाव के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अब यह स्पष्ट है कि हम इन टूल्स (उपकरण) का गलत इस्तेमाल होने से नहीं रोक पाए। हम फेक न्यूज, हेट स्पीच (घृणा से भरे भाषण), चुनावों में विेदेशी हस्तक्षेप, डेटा की निजता जैसे नुकसान को नहीं रोक पाए।’

Spread the love