मुंबई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि सभी बैंकों को यह निर्देश दिए जाएं कि किसानों को फसल के लिए दिए जाने वाले लोन में तेजी दिखाई जाए। सीएम ने लिखा कि यह खरीफ की फसल के लिए उपयुक्त समय है और लोन के वितरण में देरी की वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पत्र में लिखा है, ‘सभी मंत्रियों को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि वे फसल ऋण के वितरण की प्रक्रिया पर नजर रखें। हालांकि, नैशनलाइज्ड और प्राइवेट बैंक से इस तरह के रवैये की अपेक्षा नहीं की गई थी। बैंकों द्वारा बारिश का मौसम आ जाने के बावजूद ऋण देने में ढिलाई बरती जा रही है।’
बता दें कि किसानों द्वारा देशव्यापी हड़ताल बुलाए जाने के बाद फडणवीस का पत्र सामने आया है। विरोध कर रहे किसानों ने ऋण में छूट और उनकी फसल की सही कीमत और स्वामिनाथन कमिशन की सिफारिशों में सुधार की मांग की है।