गुवाहाटी
वायरल होने वाली अफवाहों के कारण देशभर में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। नए घटनाक्रम में असम के दिमा हसाओ जिले में तीन साधुओं की जान सेना और पुलिसकर्मियों ने बचा ली। बताया जा रहा है कि बच्चा चोरी की अफवाह के चलते भीड़ उनकी जान लेने पर उतारू थी। अधिकारियों ने बताया कि बच्चा चोरी की अफवाह के बाद गुरुवार को सैकड़ों लोग साधुओं पर हमला करने के लिए एक जगह पर जुट गए। गनीमत यह रही कि इसी बीच पुलिस अधिकारी और नजदीकी शिविर में तैनात सैन्यकर्मी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने साधुओं के सामानों को खुले में फेंक दिया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। इससे अफवाहों को और बल मिला। इस घटना के बाद उपायुक्त अमिताभ राजखोवा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत सैकिया की अध्यक्षता में जिला प्रशासन की आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक में विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस बैठक के बाद सभी ने लोगों से अपील की है कि वे जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करें और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों में ना फंसें। यह भी अपील की गई कि कानून को अपने हाथ में ना लें और किसी व्यक्ति के संदिग्ध गतिविधियों के बारे में अधिकारियों को सूचित करें।