Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई में बारिश के साथ आया हाई टाइड, समंदर किनारे ऊंची लहरें उठीं

मुंबई
मुंबई में वीकेंड का मजा उठाने और समंदर की ऊंची लहरों को देखने की चाहत रखनेवाले लोगों को रविवार को निराश होना पड़ा। समंदर किनारे इस मॉनसून की सबसे ऊंची लहरें उठने की आशंका को देखते हुए लोगों को न जाने की पहले ही चेतावनी जारी की गई थी। ऐसे में मायानगरी के ज्यादातर बीचों पर सन्नाटा देखा गया और इक्का-दुक्का लोग ही वहां नजर आए। हाई टाइड के दौरान समंदर किनारे कई फीट ऊंची लहरें देखी गईं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कितना हाई टाइड दर्ज हुआ। दोपहर में 1.49 बजे समंदर किनारे हाई टाइड देखा गया। वहीं शहर में बारिश का दौर जारी है। बीएमसी आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को समंदर में दोपहर के तकरीबन 2 बजे तक 4.97 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई गई थी। शनिवार को इस मॉनसून का अब तक का सबसे ऊंचा हाई टाइड 4.96 मीटर रिकॉर्ड हो चुका है। सुरक्षा के मद्देनजर समुद्री तटों पर व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही आपदा प्रबंधन की सभी तैयारियां की गईं।वहीं, शनिवार को आए हाई टाइड के कारण 15 मीट्रिक टन कचरा समुद्र के किनारों और सड़कों पर आ गया। इस दौरान ए वॉर्ड से 4.4 मीट्रिक टन, जबकि सी वॉर्ड से 7.5 मीट्रिक टन कचरा निकाला गया। ए-वॉर्ड के वॉर्ड ऑफिसर किरण दिघावकर ने बताया कि सबसे अधिक कचरा मरीन ड्राइव के पास निकला, जिससे वहां यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि समय रहते कचरे को साफ कर दिया गया।

Spread the love