Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भिंवडी दंगा मामले में यूसुफ रजा गिरफ्तार

मुंबई
भिवंडी में कोटरगेट स्थित निजामपुर पुलिस स्टेशन के निर्माण का विरोध करके दंगा भड़काने वाले मुख्य आरोपी रजा अकैडमी के भिवंडी शहर अध्यक्ष मो. यूसुफ मोमिन उर्फ यूसुफ रजा (30) को मुंबई के सहार एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार कर निजामपुर पुलिस के हवाले कर दिया। न्यायालय ने यूसुफ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। बता दें कि 2006 में कोटरगेट इलाके में सार्वजनिक निर्माण विभाग की जमीन पर निजामपुर पुलिस स्टेशन का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन इसका विरोध करते हुए यूसुफ रजा एवं सचिव शकील रजा ने स्थानीय लोगों को भड़का दिया था। इस वजह से 5 जुलाई 2006 को इलाके में दंगा हो गया था।

इसमें तत्कालीन पुलिस उपायुक्त आर.डी. शिंदे एवं सहायक आयुक्त सहित 39 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बाद में दंगा पूरे शहर में फैल गया था। दंगाइयों ने एसटी की 5 बसें जला दी थी और पुलिसकर्मी बाबासाहेब गांगुर्डे एवं रमेश जगताप की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने यूसुफ रजा सहित लगभग 400 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था।

Spread the love