मुंबई
मुंबई में बुधवार को दो लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पहली घटना भांडुप इलाके की है, जहां 32 साल के एक शख्स ने पत्नी द्वारा अपनी बेटी से मिलने से रोकने पर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले पत्नी अपने पति से अलग रह रही थी। वहीं ओशिवारा के एक अपार्टमेंट में काम करने वाले 30 साल के हाउसकीपिंग स्टाफ ने सूइसाइड कर लिया। उसकी अभी हाल ही में शादी हुई थी। \
बीवी ने तीन महीने से छोड़ रखा था घर
भांडुप के मामले में पुलिस को शक है कि पेशे से डांसर और रैपर अभिजीत शिंदे पत्नी के घर छोड़ने के बाद से डिप्रेशन के शिकार थे। एक पुलिस अफसर ने हमारे सहयोगी मुंबई मिरर को बताया, ‘पिछले तीन महीने से शिंदे की पत्नी अपनी मां के घर पर रह रही थीं। वह शिंदे को उनकी तीन साल की बेटी से मिलने की इजाजत नहीं दे रही थीं। इससे वह काफी परेशान थे। पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रहे थे।’
बेटी के नाम बैंक अकाउंट करने का नोट
पुलिस को शक है कि शिंदे ने सुबह तकरीबन 6.30 बजे सीलिंग फैन में फंदा लटकाकर खुदकुशी कर ली। फ्लैट का दरवाजा खुला होने की वजह से आस-पड़ोस के कुछ लोग जब वहां पहुंचे, तो शिंदे को फांसी से लटका हुआ पाया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। शिंदे को एक नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से एक नोट मिला है, जिसमें लिखा हुआ है कि उनके बैंक अकाउंट को बेटी के नाम ट्रांसफर कर दिया जाए।
भांडुप पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर रमेश खाड़े का कहना है, ‘हमें इस मामले में दुर्घटनावश मौत का केस दर्ज कर लिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शिंदे का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।’
तीन साल पहले ओडिशा से आए थे मोहंती
ओशिवारा में पुलिस अभी प्रहलाद मोहंती की खुदकुशी की वजह तलाशने में जुटी हुई है। ओडिशा के रहने वाले मोहंती पिछले तीन साल से शहर में रह रहे थे। वह एक कंपनी के सर्विस अपार्टमेंट में काम करते थे और वहीं पर मौजूद स्टाफ क्वॉर्टर में दो साथियों के साथ रहते थे।
सबसे पहले मोहंती के साथियों को पता चला कि उन्होंने दोपहर में करीब 2.30 बजे तौलिए को रस्सी बनाकर सीलिंग फैन से लटककर सूइसाइड कर लिया है। वे उन्हें कूपर अस्पताल ले गए, जहां इलाज से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
ओशिवारा पुलिस थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘मोहंती के साथी कर्मचारियों से पता चला कि तीन महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी और वह काफी खुश थे। हमें अभी यह नहीं पता चल सका है कि किस वजह से उन्हें खुदकुशी जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा।’