मुंबई
मुंबई विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को ‘मुम ई-सुविधा’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इसके जरिए कॉलेज के प्रिंसिपल, प्राध्यापक और विद्यार्थियों को सभी शैक्षणिक जानकारी मिलेगी। इससे विद्यार्थियों को समय सारिणी से लेकर नतीजे घोषित होने की तारीख पता लगाने के लिए विश्वविद्यालय और कॉलेजों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। परीक्षा परिणाम देर से घोषित करने से लेकर कई अन्य आरोपों के बीच कुलपति डॉ.सुहास पेडणेकर ने एक मोबाइल ऐप बनाने की बात कही थी। कुलपति ने यहा वादा शुक्रवार को पूरा किया। विश्वविद्यालय के फोर्ट परिसर में प्राचार्यों की बैठक बुलाई गई थी।
6 लाख विद्यार्थियों को मिल सकेगा लाभ
इसी बैठक में ‘मुम-ई सुविधा’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया। विश्वविद्यालय के मुताबिक, विद्यार्थियों को 13 अंक का पीएनआर नंबर और पासवर्ड दिया गया है, जिसके जरिए वे ऐप का उपयोग कर सकेंगे। इस ऐप पर परीक्षा की समय सारिणी, प्रवेश पत्र आदि की जानकारी उपलब्ध रहेगी। पहले चरण में 6 लाख विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे।