पटना/भोपाल/जयपुर: SC/ST ऐक्ट में केंद्र सरकार की तरफ से किए गए संशोधनों के खिलाफ गुरुवार को सवर्ण संगठनों के भारत बंद का मिला-जुला असर दिखा। सबसे ज्यादा प्रभावित बिहार और मध्य प्रदेश रहे। भारत बंद का असर राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों में भी देखा गया। हालांकि वेस्ट यूपी, पंजाब, हरियाणा में खास असर नहीं रहा। इस बीच, कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी और रुपये की गिरती कीमत के विरोध में 10 सितंबर को भारत बंद बुलाया है। बिहार में कई जिलों में लोगों ने ट्रेनें रोकीं और सड़कें जाम कर दीं। आरा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पत्थरबाजी भी हुई।