Sunday, July 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अर्थव्यवस्था की सेहत का जायजा लिया जाएगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें अर्थव्यवस्था की सेहत का जायजा लिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक में इस बात पर विचार किया जाएगा कि क्या रुपये में गिरावट और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर किसी तरह के हस्तक्षेप की जरूरत है। इस खबर से देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। सेंसेक्स 304.83 और निफ्टी 82.40 अंक उछले। पिछले दो दिनों में सेंसेक्कस 976 अंक टूटा था, जिससे निवेशकों को 4.15 करोड़ रुपये का फटका लगा था।
सूत्रों का कहना है कि शनिवार को होने वाली बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक देवराय और वित्त सचिव हसमुख अधिया भाग लेंगे। चर्चा है कि रुपये को मजबूत करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जबकि रुपया 72.91 प्रति डॉलर के अपने सबसे निचले स्तर को छू चुका है।

Spread the love