Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अरब सागर के अंदर एक यात्री बोट दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

मुंबई. अरब सागर के अंदर एक यात्री बोट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें सवार एक मजदूर की मौत हो गई है। बोट में सवार सभी लोग शिवाजी की प्रतिमा के निर्माण में लगे कर्मचारी हैं। मरने वाले शख्स का नाम सिद्धेश पवार है। वह मुंबई के सांताक्रूज इलाके का रहने वाला था। समुद्र के बीच एक पत्थर से टकराने के बाद यह दुर्घटना हुई है।
घटनास्थल पर कोस्ट गार्ड की टीम पहुंची और हेलिकॉप्टर से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। जिस जगह यह दुर्घटना हुई है वह नरीमन पॉइंट से 2.5 किलोमीटर समुद्र के अंदर है। घटनास्थल के ठीक पास लाइट हाउस है। यह नाव राज्य सरकार की है। ताजा जानकारी के मुताबिक, दो हेलीकॉप्टर और दो रेस्क्यू बोट की सहायता से सभी लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। मुंबई में अरब सागर में शिवाजी स्मारक का निर्माण आज से शुरू होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में शिवाजी स्मारक की नींव रखी थी।
रद्द हुआ कार्यक्रम: इस दुर्घटना के बाद आज से शुरू होने वाला शुभारंभ का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। स्मारक की ओर जाने वाली एक और बोट को वापस बुला लिया गया है। इसमें ज्यादातर पत्रकार और सरकारी अधिकारी सवार थे।

Spread the love