Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नशे में धुत शख्स ने पैदल यात्री पर चढ़ाई कार, मौत

मुंबई, मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में बुधवार को एक पैदल यात्री पर नशे में धुत एक वाहन सवार ने गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी वजह से 22 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान राजऋषि गांगुली (25) के रूप में हुई है। यह घटना सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर एसवी रोड के नजदीक पैदल मार्ग में हुई। घटना के वक्त किर्धन भुइया बाटा शोरूम के पास पैदल जा रहे थे, उसी वक्त एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि गांगुली नशे में धुत था, जिसकी वजह से गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। घटना में घायल भुइया को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में भुइया गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। मृतक के भाई डीस्को ने गांगुली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें कि भुइया एक केटरिंग कंपनी में काम करते थे।
गोरेगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने गांगुली को आईपीसी की धारा 304 (ए) और 184, 185 के तहत गिरफ्तार किया है। मेडिकल परीक्षण में इस बात की पुष्टि हुई है कि आरोपी शराब के नशे में था।’

Spread the love