Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भायखला रेलवे स्टेशन पर मौत के इंतजार में खड़े शख्स ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

मुंबई. सोमवार को शहर से सटे ठाणे के भायखला रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने लोकल ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सुसाइड की यह वारदात स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ऐसे हुई दुर्घटना : घटना सोमवार सुबह 10.10 बजे की है। ट्रेन के आगे कूद कर जान देने वाले शख्स का नाम भारत मनोहरलाल जैन (47) है, जो कमाठीपुरा का रहने वाला था। जो वीडियो सामने आया है उसमें, भारत भायखला स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक तीन पर लोकल ट्रेन का इंतजार करता नजर आ रहा है। ट्रेन जैसी ही प्लेटफार्म के करीब आती है वह पटरियों पर कूद जाता है और उसकी मौत हो जाती है।
बाधित हुई थी रेल सेवा : मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना की वजह से फास्ट डाउन लाइन की सेवाएं बाधित हुईं। ट्रेन की गति तेज होन के कारण मृत शरीर लोकल के पहियों में अटक गई, जिसे निकालने में 50 मिनट से अधिक लग गया। 10.10 बजे से 11 बजे तक लोकल वहीं खड़ी रही। अन्य ट्रेनों को डाउन स्लो लाइन पर डायवर्ट करा कर चलाया गया।

Spread the love