Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सड़क के गड्ढों ने फिर एक बार ली मां और उसके 11 महीने के बेटे की जान

मुंबई. सड़क के गड्ढे(पॉटहोल) ने फिर एक बार मां और उसके 11 महीने के बेटे की जान ले ली है। घटना घाटकोपर मानखुर्द लिंक रोड पर की है। यहां एक बाइक पर बैठी मां-बेटे को एक डंपर ने कुचल दिया। घटना सोमवार सुबह की है। महिला अपने पति के साथ मार्केट जा रही थी। इस दुर्घटना में प्रमोद नाम के शख्स की 29 वर्षीय पत्नी पूजा घडिशी और उसके 11 महीने के बेटे मंथन की मौत हुई है। इस हादसे के बाद डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिवार वाले इसके लिए सिर्फ बीएमसी को जिम्मेदार मान रहे हैं।
गौरतलब है की मॉनसून के दौरान सड़को पर पड़े पॉटहोल को भरने के लिए कोर्ट ने कई बार बीएमसी और अन्य प्रशासनिक एजेंसियों को फटकार भी लगाई, इसके बाद भी पॉटहोल की वजह से होनेवाले हादसे कम नहीं हो रहे है।

Spread the love