मुंब्रा, पड़ोसी से ६ हजार रुपए का कर्ज लेकर फरार हुई युवती ने अपने अपहरण का ऐसा नाटक रचा कि उसके परिजनों के साथ-साथ पुलिसवालों की भी नींद हराम हो गई। फिलहाल पुलिस ने युवती को परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कौसा अलमास कॉलोनी स्थित मकसूद नगर निवासी १९ वर्षीय युवती नुरुल निशा ने अपने पड़ोसी से ६,००० रुपए कर्ज लिया था। इस बात को अपने परिजनों से छुपाने के लिए वह अपने एक दोस्त की मदद से फरार हो गई। युवती के बाप इमामुल हक अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान युवती ने अपने परिजनों तथा दोस्तों को फोन कर बताया कि तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है और विरार रेलवे स्टेशन के बाथरूम में बंद करके रखा है। यह सूचना मिलते ही मुंब्रा पुलिस ने विरार रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी। विरार रेलवे पुलिस ने पूरे रेलवे स्टेशन से लेकर आस-पास के सभी शौचालयों को छान मारा पर कुछ हासिल नहीं हुआ। दूसरे दिन फिर युवती ने विरार व दहाणू में रखे जाने की जानकारी पुलिस को दी। जिस समय युवती यह सब नाटक कर रही थी, उस समय जांच में जुटी पुलिस ने उसके दो साथियों मुर्तजा और हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे मैसेज भेजा, जिसमें पुलिस को गुमराह करने के आरोप में उस पर व उसके परिजनों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लेने की चेतावनी दी गई थी। इस धमकी के बाद युवती ने विरार स्थित अपने लोकेशन की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।