Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अलार्म बजा, सोना बचा खाली हाथ भागे चोर

वसई : वसई पूर्व के गोखिवरे तालाब स्थित मुथुट फिनकार्प गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में चोरी करने आए चोरों के मंसूबों पर वहां लगे अलार्म ने पानी फेर दिया। वारदात से पहले कंपनी में लगा अलार्म बजने से उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा। चोरों ने जाते-जाते पास स्थित एक एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली। शिकायत के बाद वालीव पुलिस धारा 380,511 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रकाश बिराजदार ने बताया कि रविवार की सुबह 5 बजे गोखिवरे स्थित मुथुट फाइनेंस कंपनी में चोर शटर तोड़ रहे थे, उसी दौरान कंपनी का अलार्म बज गया जिससे चोर डर से भाग निकले। भागने के क्रम में चोरों ने वहीं पास स्थित पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश की। कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर वालीव पुलिस अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love